Like oil shampoo and conditioner, deep conditioning pack is also essential for proper hair care. Deep conditioning hair pack works from the scalp to the tip of the hair and makes hair healthy. With the help of some natural things you can make your hair healthier by doing deep hair conditioning. So in this video we are suggesting some home made deep conditioning hair packs that will make you strong and shiny hair .
बालों की सही देखभाल के लिए तेल, शैम्पू और कंडीशनर जितना जरूरी है, उतनी ही डीप कंडीशनिंग । डीप कंडीशनिंग बालों को जड़ से लेकर टिप तक पोषण देने का काम करता है, जिससे बाल हेल्दी होते है । यही वजह है कि पार्लर में दिनोंदिन डीप कंडीशनिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है । आप चाहे तो आप भी अपनी बालों की डीप कंडीशनिंग कर सकती है, वो भी बिना पार्लर गए और बिना पैसे खर्च किए । जी हां घर में मौजूद चीजों की मदद से आप घर बैठे ही बालों की डीप कंडीशनिंग कर उन्हें हेल्दी बना सकती है । इसलिए हम कुछ घरेलू डीप कंडीशनिंग हेयर पैक बता रहे है जो आपके बालों को मजबूत और शाइनी बनाऐगा ।